अवैध खनन कर लाए जा रहे बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त।

अररिया, रंजीत ठाकुर। अररिया नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सुरसर नदी सहित विभिन्न स्थानों पर लगातार बालू खनन माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन मामले को लेकर रविवार को वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में फुलकाहा थाना पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए सुरसर नदी से बालू लोड करके आ रहे इंडो नेपाल सीमा सड़क मानिकपुर गांव के समीप अवैध खनन कर ले जाते हुए बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाना लाया, जहां अवैध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ट्रैक्टर चालक घूरना निवासी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

विदित हो कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार स्थानीय प्रशासन के द्वारा अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। दो माह पूर्व भी नरपतगंज पुलिस ने पलासी से बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया था। पिठौरा मेन केनाल नहर में अवैध खनन के दौरान नरपतगंज पुलिस टीम व सिंचाई विभाग की टीम ने छापेमारी कर बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त किया था। चार माह पूर्व फुलकाहा थाना पुलिस भी बालू लोड दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर कार्रवाई किया गया था। विदित हो कि सुरसर नदी खनन माफियाओं का बहुत बड़ा अड्डा बना हुआ है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जहां आगामी छठ पूजा को लेकर छठवर्ती अस्थायी घाट बनाने में लगी हुई है,वहीं खनन माफिया नदी के समतलनुमा स्थल को गड्ढा युक्त बनाने में लगे हुए हैं। और हिंदुओं का महापर्व छठ को लेकर अधिकारी मौन बैठे हुए है। नाम नहीं छापने के शर्त पर स्थानीय लोग बताते हैं सुरसर नदी से प्रत्येक दिन सुबह 3:00 से 8:00 तक दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली से बालू व मिट्टी खनन कर ले जाया जाता है। जिसकी सूचना व जानकारी खनन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को भी है। अभी भी खनन माफिया नदी के सूखे स्थान पर बालू का ढेर कर रखे हुआ है, वरीय अधिकारी अगर इसकी जांच करें तो स्पष्ट हो जाएगा। नदी में पानी घटते ही खनन का सिलसिला जारी है। जो आने वाले बरसात के समय बाढ़ का भयावह रूप ले सकता है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999