
झाड़ी में छुपाकर रखे 52.900 ग्राम गाजा को किया बरामद!
अररिया, रंजीत ठाकुर भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा एसएसबी के जवानों ने सूचना के आधार पर सीमा स्तम्भ संख्या-188/03 मानिकपुर गांव के समीप झाड़ी से बोरे में छुपा कर रखे 52.900 ग्राम मादक पदार्थ गाजा को बरामद किया है।यह कार्रवाई बुधवार के सुबह करीब 09:00 बजे का बताया जा रहा है।
बरामद गाजा का कागजी कार्रवाई कर फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने एसएसबी के द्वारा जप्त गाजा पर कांड दर्ज कर तस्कर की पहचान करने में लगी हुई है। एसएसबी के इस अभियान में सहायक कमांडेंट अजय कुमार, निरीक्षक हरबंस लाल, मुख्य आरक्षी डीवास सन्यासी के अलावे आरक्षी शिवा कुमार,विश्वनाथ सामल शामिल थे।