
गैंगवार, गैंगस्टर जटहा की हत्या के बदले से कांपा नौबतपुर का इलाका
नौबतपुर, आनंद मोहन। बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। विपक्ष भी हमलावर हो रहे हैं। एक बार फिर बिहार में सोमवार की देर रात नौबतपुर थाने के शेखपुरा गांव में दो भाइयों को पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। इस वारदात में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी है। मृतक की पहचान शेखपुरा गांव निवासी और नौबतपुर के कुख्यात और मारे जा चुके अपराधी लूलन शर्मा का साला है। उसका नाम जलेंद्र सिंह था, जबकि उसके भाई विपेंद्र सिंह को भी गोली लगी है।
घटना देर रात लगभग 11 बजे के बाद की बताई जा रही है। हत्या के पीछे गांव के ही गैंगस्टर जटा सिंह के भाई और उसके साथियों का हाथ बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले जटा सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और इसके पीछे उसके गांव शेखपुरा के लोगों का ही हाथ बताया जा रहा था। उसी वक्त से खून खराबे की आशंका बन चुकी थी। इस वारदात के बाद गांव के सारे युवा घर छोड़ फरार हो गए। पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है। वारदात में कुल चार लोगों का हाथ बताया जा रहा है। मौके से गोलियों के खोखे मिले हैं। जल्द ही हत्याकांड का उद्वेदन कर लिया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
()