
युवती नेहा कुमारी पटना सिटी से लापता मामला थाना में दर्ज
पटनासिटी, (खौफ 24) पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
लिखित आवेदन में पति राकेश कुमार ने बताया की मेरी पत्नी नेहा कुमारी (उम्र लगभग 26 वर्ष), 23 जुलाई 2025 की शाम करीब 5 बजे बोलकर निकली की बहन के ननद के बच्चे के जन्मदिन में जाना हैं, जिसके बाद से अबतक घर नहीं लौटी। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन नेहा का कुछ पता नहीं चल सका हैं। परिजन ने प्रशासन से निवेदन किया है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए युवती की शीघ्र तलाश की जाए एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।