एनएम और सीएचओ भेजा नोटिस, एनएम और सीएचओ ने प्रभारी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
यूपी, संजय कुमार तिवारी खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के बेरुआरबारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से एक मामला सामने आया है जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत एनएम और सीएचओ से पीबीआई के पैसे को लेकर घमसान मचा हुआ है 15 रुपए पीबीआई के खाते में आया है जिसको लेकर एनएम और सीएचओ ने आरोप लगाया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरुआरबरी के प्रभारी वरुण ज्ञानेश्वर ने बीसीपीएम के द्वारा 50% रुपए की मांग की जा रही है कि अगर हमलोग नही दे रहे है तो हमलोगों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है
हमलोग सारे काम करते ही फिर भी हमलोगो को टार्चर किया जाता है हमलोगों ने सीएमओ बलिया को दो बार शिकायत पत्र दिया है लेकिन कही सुनवाई नहीं हो रही है वही अकांछा ने बताया कि हमारे प्रभारी वरुण ज्ञानेश्वर है और इनका शब्द अच्छा नही है यह बोलते है कि भगोड़ी है यहां तो आती नही है ई कवच के लिए भी है तो बोलते है इसमें हम रगड़ देंगे सर का ये अच्छी बात नही है पीबीआई का पैसा है जो 50% की मांग की जा रहीं है अगर हमलोग नही देंगे तो बोलते है कि हम इसको नारायणपुर भेज देंगे,मुझे तो मुरली छपरा भेजने की बात हो रही है अब यह डर लग रहा है कि हमलोगों का सेंटर चेंज न कर दें।