
किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं : संतोष शर्मा
पटना सिटी, खौफ 24। बच्चे का रिश्ता कौपी किताब और कलम से प्रति दिन का होता हैँ, कुछ ऐसा भी हो जो किताबों की दुनिया से हट कर जीवन की पाठशाला का भी कुछ अध्याय पढ़ कर कुछ सीखा जाये। शनिवार को होली विजन के बच्चे मास्टर शेप की भूमिका में नजर आये, जहाँ चीफ गेस्ट, जज की भूमिका में ममता मयी माँ थी बच्चों के द्वारा विभिन्न भारतीय और अन्य व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।
जिसमें अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओ ने काफ़ी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि हम बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं देते बल्कि देश का एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाते हैं। कार्यक्रम में स्नेहा रॉय, रेखा अवस्थी, ऋचा, अमिता पात्री, ज्योति गुप्ता, की भूमिका प्रमुख रही।
()