
पीड़ित महिला की जमीन पर दबंगो का कब्जा,जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक लगाई गुहार
बलिया(संजय कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया जनपद के सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे का एक मामला सामने आया है जहां एक अबला महिला को दबंगों के द्वारा आबादी की जमीन पर तीन पुस्त से रहकर अपना जीवन बसर कर रही थी।कि अचनाक दबंग ने पीड़ित महिला के घर से सारा सामान निकालकर बाहर फेंक दिया गया हैं। और पीड़ित महिला के घर मे ताला मार दिया गया है।महिला की ज़मीन को एक सादे पन्ने पर एक वकील के द्वारा दस्तख़त कराकर घर से बेघर कर दिया गया है। जहाँ पीड़ित महिला अपने बच्चे और नातियों को लेकर घर से बाहर खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंढ़ में जीने को मजबूर हो गई हैं।
पीड़ित महिला का आरोप है की तहसील से लेकर जिला अधिकारी और आईजी से लेकर डीआईजी और मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया बार-बार धमकियां दी जा रही है। कि तुम यहां से नहीं हटी तो जान से मार देने की बार बार धमकियाँ दी जा रही हैं। ऐसे में सवाल उठता हैं कि यूपी सरकार भू माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाकर कार्यवाही की ढोल पिट रही है। लेकिन बलिया में भू माफियाओं की बल्ले बल्ले हो रही है। आखिर बलिया में भू माफियाओं के विरुद्ध क्यो नही हो रही है कार्यवाही। या ऐसे ही चलता रहेगा भू माफियाओं के खेल और जिला प्रशासन भू माफियाओं खेल को करता रहेगा नजर अंदाज। बाइट- बाइट- पन्ना देवी पीड़ित महिला।