स्मैक गाजा के साथ 5 नेपाली नागरिक सहित 6 गिरफ्तार

अररिया(रंजीत ठाकुर): पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त छापेमारी कर नशे के कारोबारी सहित 5 नेपाली व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मौके से कारोबारी के पास से स्मैक,गांजा,नेपाली करेंसी एवं दो दर्जन मोबाइल फोन जब्त किया है।पुलिस के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार कारोबारी पता सिकटी निवासी शरीफ बताया है। वहीं गिरफ्तार नेपाली मूल के पांच लोगों की शिनाख्त नेपाल के रंगेली थाना क्षेत्र के फसदिगी गांव निवासी शेष नारायण राजवंशी, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रोशन राजवंशी, बेलबाडी थाना क्षेत्र के ढेगीहाट निवासी संतोष परिहार,अक्षय डोम, रंगेली थाना क्षेत्र के असीम उर्फ अनीस के रूप में हुई है।सभी पड़ोसी देश नेपाल का बताया गया है।एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिकटी पुलिस व एसएसबी 52वीं बटालियन मजरख के, लेटी कैंप के जवानों के सहयोग से शुक्रवार की देर रात बौका मजरख गांव के वार्ड नंबर एक में छापेमारी कर नशे के कारोबार में लिप्त शरीफ नामक शख्स के घर से 84. 6 ग्राम स्मैक,750 ग्राम गांजा और 47,110 रुपये नेपाली करेंसी, वजन करने वाली माइक्रो मशीन, 189 पीस ब्लेड, 21 पीस स्मार्ट फोन, एक टैबलेट, एक कैमरा व नशे की गोलियां जब्त की गईं


बताया जाता है कि नेपाली नागरिक स्मैक का नशा करने बौका मजरख निवासी शरीफ के घर आते थें। शरीफ अपने घर पर गांजा व स्मैक के एवज में मोटी रकम वसूलता था। एसपी ने बताया कि इसको लेकर सिकटी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार नशे का कारोबारी ग्राहकों से पैसा कम पड़ जाने पर मोबाइल रख लेता था। जब्त 21 मोबाइल उन्हीं ग्राहकों का बताया जाता है।बंगाल से किशनगंज के रास्ते पहुंचता है स्मैक-एसएसबी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, स्मैक पश्चिम बंगाल से लाया जाता है। इस क्षेत्र में स्मैक का सेवन करने वाले की संख्या बहुत अधिक है, जिस कारण इसकी डिमांड भी काफी रहती है।बताया जाता है कि पूर्व से सूचना मिल रही थी कि बौका मजरख गांव में नशे का कारोबार किया जाता है। नशे का सेवन करते पकड़े गए लोगों ने बताया कि मो० शरीफ ही नशे का कारोबारी है।स्मैक का नशा काफी गहरा होता है, जिस कारण नेपाल के लोगों सहित आसपास के इलाकों के लोग स्मैक का नशा करने के लिए बौका मजरख गांव के मो०शरीफ के घर आते थे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS


बताया जाता है कि स्मैक की खेप किशनगंज के रास्ते अररिया जिले के सीमावर्ती इलाकों में फैलाई जाती है। इसमें कई लोग कैरियर का काम करते हैं। उन्हीं लोगों द्वारा मजरख में स्मैक लाया जाता है।कार्रवाई करने वाली टीम में ब्रजेश कुमार सिंह, कमांडेंट एसएसबी 52वीं बटालियन एसडीपीओ पुष्कर कुमार, सी. विवेक, असिस्टेंट कमांडेंट 52वीं बटालियन- उत्तम कुमार, निरीक्षक 52 वीं बटालियन एवं सिकटी थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी व पुअनि अगम लाल पांडे शामिल थे। सफल कार्रवाई के लिए इन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में पैर पसारते मादक पदार्थों के इस कारोबार से इलाके की हकीकत सामने आई है। सिकटी सहित आसपास सीमा से सटे गावों के हजारों युवा, युवतियां नशे की चपेट में हैं। इनमें ज्यादातर 11 वर्ष से लेकर 30 बर्ष तक के युवक शामिल हैं। मादक पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसका फायदा इलाके के मादक पदार्थों के तस्कर उठा रहे हैं।यह अवैध कारोबार भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल की भी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। सीमा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में मादक पदार्थों के लिए कुछ चुनिंदा सेंटर हैं, जहां से युवाओं को इसकी सप्लाई की जाती है सरगना की तलाश जारी,पुलिस और एसएसबी के जवान लगातार इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अपने सूत्रों के सहारे इस कारोबार में संलिप्त बड़ी मछलियों को पकड़ने की फिराक में हैं।जल्द ही इस कारोबार में लिप्त बड़े तस्करों की गिरफ्तारी होगी। अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगेगा। इसलिए सीमावर्ती इलाकों में नशे के कारोबार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999