बोरे युवक का मिला शव, शव की शिनाख्त करने में जुटी बलिया पुलिस

यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र के बकवा गाँव में खेत में एक 22 वर्षीय युवक का बोरे में शव मिला है । जब बोरे का मुंह खोला गया तो युवक के गले पर चोट के निशान हैं। पुलिस मामले कि जांच में जुटी हुई है। वृहस्पतिवार कि सुबह बलिया के बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव में खेत में एक 22 वर्षीय युवक का शव खून से लथपथ शव गाँव के ही एक किसान ने जो खेत घूमने गया हुआ था। देखा और देखकर शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को सूचना थी उसके बाद लोगों कि भारी मात्रा में भीड़ जुट गई और लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची ।

वही बांसडीह थाना कोतवाली पुलिस के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही शव के शिनाख्त में लग गई। वही अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि युवक कि शिनाख्त बकवा गाँव के ही इरफ़ान पुत्र सिराजुद्दीन के रूप में हुई है। इरफ़ान आईटीआई का छात्र था युवक के गले पर चोट के निशान है जिससे ये अन्दजा लगाया जा सकता है कि युवक कि हत्या कि गई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृत युवक के पिता से तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा और घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा साथ ही वैधानिक कार्यवाई कि जाएगी।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999