आधा दर्जन मिठाई व किराना दूकानों का पदाधिकारियों ने किया जांच
जमुई(अंजुम आलम): खाद्य सामग्री की शुद्धता को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के आधा दर्जन दूकानों में जांच की गई।इस दौरान शहर स्थित सुनील बंसत बहार, माखनभोग स्वीट्स सहित अन्य मिठाई व किराना दुकानो में शाम तक मौजूद सामग्री की जांच की गई और दुकानदार द्वारा बनाये गए मिठाई का सैम्पल लिया गया जिसे फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से लैब में जांच के लिए पटना भेजा गया है।
लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले होटल संचालक या किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ तैयार करने वाले लोग इस बात को लेकर सचेत रहें कि खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह का कोई भी मिलावट ना हो। यदि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की मिलावट की बात सामने आती है तो उस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने को लेकर सरकार के निर्देश पर अभियान चलाने का फैसला लिया है। जिला स्तरीय टीम का गठन कर लिया गया है।जिले में छापेमारी अभियान काफी तेजी से चलेगा।