धनतेरस के दिन पूर्व से ही बाजारों में रौनक

पटना सिटी, (खौफ 24) बाजारों में इस बार दीपावली की रौनक कुछ अलग ही नजर आ रही है। खरीदारी को लेकर जहां लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, वहीं व्यवसायियों के चेहरों पर भी खुशी झलक रही है। माना जाता है कि धनतेरस के एक दिन पूर्व से ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है, और इस बार भी वही नजारा देखने को मिल रहा है। त्योहार को यादगार बनाने के लिए लोग कपड़े, गहने, इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर घर की सजावट तक हर चीज की खरीदारी में जुटे हैं। बाजारों में मिट्टी के दीए, रंगीन कैंडल्स, झालरें, पारंपरिक सजावट की वस्तुएं और भारतीय परिधानों की बिक्री चरम पर है।

खरीददारों का कहना है कि “इस बार बाजार में नई-नई लाइटें और सजावट के सामान देखने को मिल रहे हैं, जिससे दीपावली और भी खास बनेगी।इसी बीच नकली मिठाइयों की बिक्री को लेकर फूड विभाग की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं और अवैध दुकानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर चौक स्थित कचौड़ी गली में स्थित ‘महादेव खुरचन’ दुकान लोगों के लिए विश्वसनीय मिठाई केंद्र के रूप में जानी जाती है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

यहां की शुद्ध खुरचन और अन्य मिठाइयों के स्वाद के दीवाने आम लोग ही नहीं, बल्कि कई मंत्री और अधिकारी भी हैं। दुकान संचालक बताते हैं कि “हम मिठाइयों में किसी तरह की मिलावट नहीं करते, ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है।” दीपावली पर्व पर ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए यहां कामगार दिन-रात मिठाइयों की तैयारी में जुटे हैं। बाजार की रौनक और महादेव खुरचन जैसी दुकानों की मिठास से इस बार की दीपावली वाकई कुछ खास बनती दिख रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999