नव वर्ष पर संगत का उमड़ा सैलाब एक लाख से अधिक संगत ने किए दर्षन, लंगर प्रषाद भी छका
पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब में नव वर्ष के पहले ही दिन एक लाख से अधिक संगत ने पहुंचकर गुरु महाराज के दर्षन किए और लंगर प्रषाद ग्रहण किया। तख्त पटना कमेटी की ओर से संगत के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गये थे। कमेटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविन्दर सिंह, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह सहित समुची कमेटी ने संगत को नव वर्ष की बधाई दी।
सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि उन्हें पहले से इस बात का अंदेषा था कि इस बार इतनी बड़ी गिनती में संगत तख्त साहिब दर्षन करने पहुंचने वाली है जिसके लिए कमेटी ने सभी तरह के बदोबस्त पहले से ही कर रखे थे जिसके चलते संगत को किसी तरह की परेषानी नहीं हुई। उन्हांेने बताया कि 4 से 6 जनवरी तक गुरु महाराज का प्रकाष मनाने के लिए भी इस बार बड़ी गिनती में संगत देष विदेष से पहुंचने वाली है उनके लिए भी सभी तरह के प्रबन्ध की तैयारी कमेटी द्वारा की जा चुकी है। संगत की रिहाईष, लंगर, मैडीकल, यातायात आदि की सभी तरह के प्रबन्ध कमेटी ने किए हैं।