
जायलो वाहन में दम घुटने से एक चालक की हुए मौत!
जमुई(अंजुम आलम): शहर के बायपास रोड स्थित नीरज होटल के पास शनिवार की देर रात जायलो वाहन में दम घुटने से एक चालक की मौत हो गई।घटना की जानकारी रविवार की सुबह होटल संचालक को हुई। उसके बाद इसकी सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घटना की जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।घटना की जानकारी चालक के परिवार वालों को दी गई है। फिलहाल परिवार वाले नहीं पहुंचे हैं परिवार वालों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा,शव को उक्त वाहन के साथ सदर अस्पताल में रखा गया है।
मृतक चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान निवासी गोपाल लोहार के पुत्र किशन लोहार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि कुमार राहुल अपनी मां और बहन के साथ किसी निजी काम से बंगाल से जायलो वाहन रिजर्व कर जमुई आये थे। लक्ष्मीपुर थाना में वेरिफिकेशन का कार्य था,जिस वजह से पिछले सात दिनों से नीरज रेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे।
शनिवार की रात भी चालक गाड़ी के अंदर लाक कर सोया हुआ था और मच्छर भगाने वाला क्वायल जला दिया था।जिससे चालक का दम घुटने से उसकी मौत हो गई। जबकि होटल के मैनेजर के द्वारा चालक को होटल में सोने की बात कही थी लेकिन चालक वाहन में ही सोया गया था। रविवार की सुबह जब वाहन में देखा गया तो वाहन का गेट लाक था और चालक सीट पर पड़ा मिला। हालांकि पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।