
पांच साइकिल सहित 22 बोरा धान के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा!
अररिया, रंजीत ठाकुर। फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को एसएसबी 56 वीं वाहिनी बीओपी फुलकाहा के जवानों ने सीमा पिलर संख्या-189/2 मानिकपुर के समीप भारतीय क्षेत्र से पांच साइकिल पर नेपाल ले जा रहे 22 बोरी धान को जप्त करने में सफलता पाई है। वहीं मौके से पांच साइकिल सहित एक व्यक्ति को धरदबोचा।अन्य व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति मानिकपुर निवासी राहुल कुमार यादव बताया गया है। जिससे आवश्यक पूछताछ के बाद धान सहित व्यक्ति को कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द किया। एसएसबी जवानों के द्वारा यह कार्रवाई कैंप प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह भंडारी के निर्देश पर पार्टी निरीक्षक रंजीत कुमार, सहायक उपनिरीक्षक रामलाल, व एजेसबी के अन्य जवान शामिल थे।
()