
अखिलेश यादव को हम लोग यही राय देंगे कि उसको पागल खाने में भर्ती करा दे रवींद्र कुशवाहा
बलिया, संजय कुमार तिवारी। सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के मनियर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था मुख्यमंत्री शादी समारोह में एक मुस्लिम महिला हिंदू रीति रिवाज से शादी करती नजर आई है जहां अपने शौहर को गले में फूलो की माला डालती नजर आ रही है। वही जब शौहर माला डालने की कोशिश की तो माला को खुद पकड़ कर फूलो की माला को अपने ही गले में डाल लिया। वही शादी समारोह में पहुंचे सलेमपुर लोकसभा से सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी सही मायने में मंदिर जाना ही नहीं चाहते हैं केवल नौटंकी कर रहे हैं और देश को दिखाना चाहते हैं कि जाना चाहते हैं उनको ट्रस्ट के तरफ से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रण पत्र गया था
अगर जाना होता तो वहां गए होते लेकिन केवल देश के अंदर बवंडर खड़ा करना उनका मकसद है उनको राम से भगवान से कुछ लेना-देना नहीं है नहीं हिंदू धर्म से कुछ लेना देना है वह जिस धर्म के हैं जिस धर्म के मानने वाले उनके माताजी हैं उसी को वो मानते हैं इंदिरा गांधी जिस धर्म के थी उसी धर्म के हैं राहुल गांधी वही स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म पर विवादित बयान देते हैं इसको लेकर कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गए हैं पागल की दवा होती है पागल खाने में अखिलेश यादव को हम लोग यही राय देंगे कि उसको पागलखाने में भर्ती करा दे नहीं तो उनकी मिट्टी कोड कर रख देगा अखिलेश यादव प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए इसको लेकर कहा कि अखिलेश यादव प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए तो यह तो देश की जनता देख रही है केवल तुष्टिकरण की राजनीति के लिए मंदिर नहीं जा रहे हैं वह लोग और जो आरोप लगाते हैं कि बीजेपी वोट बैंक की राजनीति करती है तो भाजपा तो सनातन की बात करती है
इस पार्टी के मेनिफेस्टो में था कि हम मंदिर निर्माण करेंगे मंदिर भाजपा ने नहीं बनाया है मंदिर को ट्रस्ट ने बनाया है जनता के सहयोग से बना है भारतीय जनता पार्टी का कमिटमेंट था काशी मथुरा और अयोध्या का अयोध्या का कमिटमेंट पूरा हो गया काशी मथुरा बाकी है वहीं कांग्रेस कह रही है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से बीजेपी बौखला गई है के सवाल पर कहा कि बीजेपी के लोग नहीं बौखलाए हैं ममता बनर्जी बौखलाई है केजरीवाल बौखलाए हैं अखिलेश यादव बौखलाए हैं जो गठबंधन बना है खंड-खंड होकर चूर-चूर हो रहा है केवल कुछ विशेष वर्ग को लेकर आज सनातन का विरोध कर रहे हैं ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाने का काम करेगी।
()