एसएसबी 56वीं वाहिनी द्वारा किया आयोजन
अररिया(रंजीत ठाकुर): राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर एसएसबी मुख्यालय बथनाहा में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन। जागरूकता कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकता दौड़,शपथ,मार्च पास्ट,मानव चेन,सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम के तहत 31अक्टूबर सोमवार को मुख्यालय बथनाहा के प्रभारी कमांडेंट श्री दीपक साही के नेतृत्व में अधीनस्थ बीओपी में समस्त जवानों एवं आम नागरिकों तथा बच्चों को राष्ट्रीय एकता संदेश के साथ भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न सरदार बल्लव भाई पटेल को सादर नमन करते हुए याद किया तथा समस्त आम नागरिकों एवं जवानों को राष्ट्रीय एकता का शपथ दिलाया
एवं
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो हम सभी अखंड व स्वंतंत्र भारत में एक तिरंगा के नीचे रह रहे हैं, इसमें लौहपुरुष पटेल जी का बहुमूल्य योगदान है।श्री साही ने सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के पैगाम के साथ उपस्थित समस्त सज्जनवृन्द से अपील किया कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर देशभक्ति कार्य में अपना योगदान दें । 56वीं वाहिनी के सम्पूर्ण कार्यक्षेत्र में इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता संबंधी स्लोगन पट्टी के साथ बहुतायत संख्या में महिला व पुरूष जवान एवं आम नागरिको व बच्चों की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम चलाया ।