
निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन एसएसबी 56 वीं वाहिनी
अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के द्वारा रविवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के कई स्थानों पर मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया शिविर में जांच के बाद मुफ्त दवाइयों का भी वितरण किया गया। इसी कड़ी में उच्च विद्यालय जोगबनी के प्रांगण में जवानों के द्वारा नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 45 वीं बटालियन के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार भारद्वाज द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों का निशुल्क जांच कर मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।
साथ ही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष नशा मुक्त भारत अभियान तथा राष्ट्रीय एकता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया।इस अवसर पर 56A वाहिनी के निरीक्षक पशुपति कुमार सिंह एसएसबी के पारा मेडिकल स्टाफ व जवान उपस्थित थे। एसएसवी के द्वारा किए गए इस कार्य से लगभग क्षेत्र के सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए वहीं एसएसबी के द्वारा किये गये इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने काफी सराहना की।