राहगिर एवं ग्रामीणों बीते कई वर्षों से चचरी पुल के सहारे चलने पर है मजबूर
प्राणपुर(भगत सिंह): प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी लालगंज पंचायत एव अमदाबाद के बैदा पंचायत स्थित नया टोला के समीप वर्षों से चचरी पुल के सहारे आवागमन कर रहे राहगीरों एव ने बास के बत्ती चचरी पुल के जगह पुल निर्माण के लिए गुहार लगा रहे हैं वही महादेवपुर एव नयाटोला के ग्रामीणों ने कहा कि यहां वर्षों से चचरी पुल के सहारे आवागमन क्या करते हैं लेकिन कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि विधायक हो या पंचायत के जनप्रतिनिधि इन लोगों ने अपने वोट के समय ही हम सबको दिल आशा देकर एव वादा
यह किया करते हैं की जितने के बाद सोसा धार पर पुल का निमार्ण यहां किया जाएगा लेकीन जनता से सुना जाए तो कहना हैं कि जीतने के बाद वे लोगो का चेहरा भी देखना भी दूर की बात हैं वे अपनी कुर्सी को संभालने में ही समय पार कर देते हैं उक्त चचरी पुल को लेकर एव जनता के साथ किया हुआ वादा को भूल जाते हैं उक्त बातें को लेकर सोनू शाह, रतन पांडे, अमित दास,राजकिशोर यादव, नितीश महलदार,अरुण मंडल, नौसाद, अब्दुल कलाम, आजाद, अरुण मंडल इन लोगों ने कहना हैं
हमलोगो का कष्ट तो सालो साल का हैं जब सावन के महीना में कांवरिया की काफी संख्या में जो की लाखों की भीड़ मनिहारी से जल लेकर गोरख पुर धाम जाने में ऐ चचरी पूल होकर ही गुजरा किया करते हैं उस समय बाढ़ का समय जिससे इन लोगों की मांग है कि यहां पुल निर्माण हो ताकि राहगीरों एवं ग्रामीणों तथा सावन के पावन महीना में कांवरिया लोगों को भी सुभीधा हो जिससे आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना ना पड़े।