
अधिवक्ता संघ पटना का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी
पटना, (खौफ 24) छः सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिवक्ता संघ पटना का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशन पर संघ के अध्यक्ष अमरनाथ और महासचिव अशोक कुमार यादव ने संयुक्त बयान में कहा की जब तक हमारी जायज मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा। पटना सिटी अधिवक्ता संघ, दानापुर अधिवक्ता संघ, मसौढ़ी अधिवक्ता संघ ने पटना जिला अधिवक्ता संघ की के आंदोलन को पुरजोर समर्थन किया है। वहीं अन्य सभी वकीलों द्वारा भी आंदोलन को समर्थन मिल रहा हैं।
मीडिया प्रभारी महेश कुमार ने संबंधित प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की हमारा आमरण अनशन का दूसरा दिन भी कोई भी प्रशासन के प्रतिनिधि मिलने तक नहीं आए। वकीलों के हित में कोई भी सकारात्मक निर्णय अभी तक नहीं लिया गया। संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार, एवम् अध्यक्ष अमरनाथ की अध्यक्षता में आज कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई जिसमे आंदोलन की आगामी रणनीतियों, संघ का आय व्यय समेत अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया। आगामी बैठक में बजट पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से सहायक सचिव सत्य प्रकाश नारायण, अनिल कुमार, ऋषिकेश नारायण, संजीव कुमार, निशा यादव समेत दर्जनों अधिवक्तागण शामिल रहे।
()