
पुलिस से मुठभेड़ में पटना सिटी का कुख्यात विजय सहनी जख्मी!
पटना सिटी, (खौफ 24) बिस्कोमान गोलंबर के पास अपराधियों के साथ आज पटना पुलिस की बड़ी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पटना सिटी का कुख्यात विजय सहनी जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विजय सहनी पटना सिटी के कुख्यात अपराधी सरगना अजय वर्मा का खास शूटर बताया जाता है। विजय सहनी पर पूर्व में हत्या-डकैती तथा रंगदारी के कई मामले लंबित है।

इसके पूर्व गैंग के सरगना अजय वर्मा को भी पुलिस गिरफ्तार करके जेल में डाल चुकी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की थी।जहां छिपे हुए अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी आरंभ कर दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विजय सहनी घायल हुआ और उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विजय सहनी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पटना एसएसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।