पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज ‘‘मशाल’’ खेल प्रतियोगिता

पटना, (खौफ 24) पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज ‘‘मशाल’’ खेल प्रतियोगिता बालक अंडर-14 केे 5 किलोमीटर साईक्लििंग के फाइनल में संपतचक प्रखण्ड के सागर कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं उस मुकावले का रजत पदक खुशरूपुर प्रखण्ड के धनराज कुमार तथा कांस्य पदक दानापुर प्रखण्ड के लंकी कुमार ने जीता। वहीं बालिका अंडर-14 के साईक्लििंग स्पर्धा के फाइनल मुकावले में पंडारक प्रखण्ड की आशा कुमारी ने स्वर्ण पदक, पटना सदर प्रखण्ड की प्रियका खतरी में रजत तथा दुल्हिन बाजार प्रखण्ड की सुहानी कुमारी ने कांस्य पदक जीता।खेल परिसर कंकड़बाग, में आयोजित चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे बुधवार को बालक अंडर-14 के कबड्डी मुकावले के सेमी फाइनल में अथमलगोला प्रखण्ड में घोसवरी प्रखण्ड को 34-4 तथा पंडारक ने बिहटा प्रखण्ड को 37-21 अंको से हराकर फाइनल में जगहा बनाई गुरूवार को बालक अंडर-14 आयु वर्ग का फाइनल मुकावला पंडारक प्रखण्ड और अथमलगोला प्रखण्ड के बीच खेला जाएगा।

इससे पूर्व हुए अन्य मुकावलो में घोसवरी प्रखण्ड ने फुलवारीशरीफ प्रखण्ड को 23-19, अथमलगोला प्रखण्ड ने नौबतपुर प्रखण्ड को 30-14, पंडारक प्रखण्ड ने पटना सदर प्रखण्ड को 24-7 तथा बिहटा प्रखण्ड ने मनेर प्रखण्ड को 24-16 अंको से हराया।बालक अंडर-14 के फुटवाॅल के सेमी फाइनल मुकावले में धनरूआ प्रखण्ड ने मनेर प्रखण्ड को 8-0 तथा फुलवारीशरी प्रखण्ड ने दुल्हिन बाजार प्रखण्ड को 9-0 से हराकर फाइनल में जगहा बनाई इससे पूर्व हुए एथलेटिक्स, (बालिका अंडर-14) प्रतियोगिता 60 मी0 दौड़ में लक्की कुमारी, पटना सदर प्रखण्ड प्रथम, वंदना कुमारी, फुलवारीशरीफ प्रखण्ड द्वितीय लाडली कुमारी, बाढ़ प्रखण्ड तृतीय, 600 मी0 दौड़ में सोनाक्षी कुमारी, दानापुर प्रखण्ड प्रथम, प्रिति कुमारी, अथमलगोला प्रखण्ड द्वतीय, मुस्कान कुमारी, पंडारक प्रखण्ड तृतीय, लम्बी कूद यासमीन परवीन दानापुर प्रखण्ड प्रथम, अंजू कुमारी दुल्हिन बाजार प्रखण्ड द्वितीय, कविता कुमारी, पालीगंज प्रखण्ड तृतीय, क्रिकेट बाॅल थ्रो कन्हाया प्रसाद बख्यितयापुर प्रखण्ड प्रथम, कुणालय कुमार बिक्रम प्रखण्ड द्वितीय, राहुल कुमार धनरूआ, तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकरी, ने बताया की प्रतियोगिता का पुस्कार वितरन तथा समापन समारोह गुरूवार को अपराहन एक 1ः00 बजे आयोजित की जाएगी।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999