
हाथीदह की थानाध्यक्ष को पटना एसएसपी ने किया संस्पेंड
पटना, (खौफ 24) हाथीदह थानाध्यक्ष निधि कुमारी को एसएसपी ने एक परिवार की महिला समेत चार लोगों को बेरहमी से पीटने के मामले में निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि अपने सरकारी आवास पर थानाध्यक्ष निधि कुमारी ने घरेलू नौकर सूरज कुमार पर रुपये चुराने का झूठा आरोप लगा दो दिनों तक बंधक बनाया और रिहाई के एवज में बीस हजार रुपये की मांग की।
सूचना पाकर जब पीड़ित सूरज के माता-पिता और भाई थाना पहुंचे तो निधि कुमारी ने डंडे से सभी को बेरहमी से पीट दिया।
पीड़िता सूरज कुमार की मां ने आज बाढ एएसपी अपराजित लोहान से लिखित शिकायत की। इस शिकायत के आलोक में जांच में सारे आरोप सच पाए गए। बाढ एएसपी अपराजित लोहान ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने की अनुशंसा की।इस अनुशंसा पर एसएसपी ने हाथीदह थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।