
बाढ़ के पानी से लोग त्राहीमाम, नहीं कोई सरकारी सहायता
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अचरा पंचायत अंतर्गत तोप नवाबगंज वार्ड संख्या-15 ऋषिदेव टोला, वार्ड-14 यादव टोला,वार्ड संख्या- 13 पासवान टोला एवं वार्ड संख्या-12,वार्ड संख्या-11 वार्ड संख्या-10 में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोग त्राहिमाम है यहां तक की कई परिवार विस्थापित होकर झोपड़ी में सड़क पर चले गए हैं। घरों में चूल्हे जलने तक की जगह नहीं बचा है और ना ही कोई सरकारी राहत पहुंचाया गया है। माल मवेशी सहित लोग परेशान हैं। मीडिया टीम जब उक्त क्षेत्र का मुआयना करने पहुंची तो पीड़ितों ने पंचायत के मुखिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा बाढ़ का पानी आना तीन रोज हो गया है लेकिन अब तक ग्रामीणों का हाल जानने नहीं पहुंचे हैं और ना ही कोई राहत पहुँचाया है। लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा पंचायत के मुखिया को हम लोग इस बार बहिष्कार करते हैं।
मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के समाजसेवी सह जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार दास ने उक्त सभी स्थानों पर अपने सहयोग से शिविर का आयोजन कर लोगों का पेट भर रहा है। उक्त बातें क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों ने बताया है। इस मौके पर रामवृक्ष ऋषिदेव, बुधन ऋषि देव, मधु ऋषिदेव, बेचन ऋषिदेव, शंकर पासवान,दिलीप पासवान, प्रभु पासवान, अजय पासवान, सुनील पासवान,आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।