
घने कोहरे और ठंड से लोग हुए बेहाल, कोहरे के चलते गाडियां लाइट जलाकर चलने को हुई मजबूर
यूपी, संजय कुमार तिवारी। यूपी के बलिया से है जहां बलिया में आज घना कोहरा होने के चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। घना कोहरा से बड़ी गाड़ियों से लेकर छोटी गाड़ियों तक लाइट और डीपर जलाकर चलने को मजबूर हो गई है। अप पूरी तस्वीरो में देख सकते है घना कोहरा है और सड़को पर जिस तरह से गाडियां सड़को पर फर्राटे मरती है आज उन गाड़ियों पर कोहरे ने ब्रेक लगा दी है।
सभी गाडियां धीमी रफ्तार से चल रही है। वही कड़ाके की ठंड से लोग भी बेहाल है आज काफी ठंड है लोग सड़को के किनारे कागज जलाकर ठंड से बचाव का रहे है।लेकिन सरकार द्वारा आलव की व्यवस्था नहीं की गई है। वही सरकार के बैठे मुलाजिमों को ठंड नही लग रही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से लोग बेहाल है। और अधिकारी मुकदर्क बनकर बैठे हुए है।
()