फुलवारी शरीफ थानेदार की छीन ली थानेदारी
PATNA(खौफ़ 24): अपराधियों से सांठगांठ व भू माफियाओं के साथ जुगलबंदी के चलते फुलवारी शरीफ के एसएचओ एकरार अहमद को लाइन हाजिर कर दिया गया। फिलहाल शाहपुर के थानेदार शफीक आलम को फुलवारी शरीफ थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया है । फुलवारी शरीफ के भू माफियाओं के साथ जुगलबंदी अवैध तरीके से भू माफियाओं को मदद करवाने एवं इलाके के अपराधी प्रवृति के लोगों के साथ सांठगांठ रखने के आरोपों के जांच में सत्यता मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पटना के फुलवारी शरीफ थानेदार एकरार हमको लाइन हाजिर कर दिया है।
बताते चलें कि काफी दिनों से फुलवारी शरीफ के एसएचओ इकरार अहमद के खिलाफ वरीय पुलिस अधिकारियों को अपराधी प्रवृत्ति के साथ मिलीभगत भू माफियाओं को मिलीभगत करके मदद पहुंचाने अवैध तरीके से कई आपत्तिजनक कार्यों में संगीता के शिकायत लगातार पुलिस मुख्यालय को और वरीय पुलिस अधिकारियों को आम लोगों के तरफ से मिल रहा था इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना में एक अपराधी प्रति के शख्स के साथ लगातार थाना में आना जाना और फोटो भी वायरल हुआ था। अपराधी प्रवृत्ति के पक्ष के साथ फुलवारी शरीफ थानेदार का कई बैठकों में फोटो वायरल होने के बाद पुलिस मुख्यालय के कान खड़े हो गए थे इसकी जांच लगातार हो रही थी अन्ततः फुलवारी थाना के थानेदारी से हाथ धोना पड़ गया।