
पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ दवा बिक्रेता को गिरफ्तार किया
अररिया, रंजीत ठाकुर। भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया थाना पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर जहाँ सक्रिय है।वहीं क्षेत्र में नशीली दावों के कारोबारी एवं शराब तस्कर बिक्री का बढ़ावा देने के लिए सक्रिय हैं।
इसी कड़ी में आज रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर बसमतिया थाना अध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस वालों ने बसमतिया बाजार स्थित आर एम फार्मा नामक दवा दुकान से 45 बोतल कोडिंग युक्त कफ सिरप एवं 960 पीस प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा, तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना लाया गया। जहां पुलिस के द्वारा पूछताछ करने व्यक्ति ने जानकारी अपना नाम मनीष कुमार पिता अजय साह ग्राम थाना बीरपुर जिला सुपौल बताया है।वहीं पूछताछ के बाद पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
()