
बेखौफ बाइक सवार अपराधियो ने दो लोगो को मारा गोली!
नौबतपुर, (आनंद मोहन) थाना से महज कुछ ही दूरी पर बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो लोगों को सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया। घायल की पहचान नौबतपुर निवासी सूरजभान उर्फ बृजभान एवं नवरत्न कुमार के रूप में बताई जा रही है घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया।
इधर बाजार में हुई फायरिंग और घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया। हालांकि घटना के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फुलवारीशरीफ सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने बताया कि नौबतपुर बाजार में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारी है सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती का किया गया है जिनका इलाज चल रहा है अपराधियों की पहचान के लिए बाजार में लगे सीसीटीवी की जांच की जारी है।
()