
अवैध हथियार के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार!
पटनासिटी, (खौफ 24) चौक थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को अवैध देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 26 वर्षीय राहुल मिश्रा जिला बेगूसराय के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह बेगूसराय के कुख्यात मिश्रा गिरोह से जुड़ा हुआ है। यह गिरोह मुख्यतः उन लोगों को निशाना बनाता है जो बैंक में पैसे जमा करने जाते हैं। चोरी-छिपे इनका पैसा निकाल लेना ही इनके गैंग का मुख्य उद्देश्य होता है।
पुलिस के अनुसार, मिश्रा गिरोह का नेटवर्क व्यापक है और इसका नाम कोढ़ा गैंग की तरह कुख्यात गैंगों में शुमार किया जाता है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।