
चेकिंग अभियान के क्रम में तीन व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
गया, (खौफ 24) जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक स्थित हावड़ा छोर पर रेल पुलिस पटना के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस चेकिंग अभियान के क्रम में तीन व्यक्ति को संदीप अवस्था में घूमते देखा गया तीनों संधि के तरफ जब पुलिस बल रोकने के लिए उनको बोल तो वह भागने लगे भगाने के क्रम में तीनों को पुलिस ने पकड़ा जब पूछताछ किया गया तीनों अभियुक्त 1 दानिश राम पिता कालू राम ग्राम डाक स्थान तेल बीघा डॉमटोली थाना कोतवाली जिला गया 2 रविंद्र यादव उर्फ यादव पिता लाल बाबू यादव ग्राम कटिया थाना बढ़िया
जिला भोजपुर 3 राकेश कुमार पिता राजा मांझी ग्राम गोल बीघा भूल टोली थाना रामपुर जिला गया बताया तथा तीनों की बारी-बारी से तलाशी ली गई तो तीनों के पास से चोरी के तीन मोबाइल ब्लड का टुकड़ा तथा कैंची बरामद किया गया आगे पूछताछ में उक्त तीनों अभियुक्तों ने बताया कि यह तीनों ट्रेन में चोरी का काम करते हैं। तथा प्लेटफार्म पर जो व्यक्ति सोए होते हैं मौका देखकर उनका सामान गायब कर देते हैं।
()