
अफीम और टोड़ा मादक पदार्थ के साथ पुलिस दो लोगो किया गिरफ्तार!
बारिए(खौफ 24): पुलिस के निर्देश के आलोक में मादक पदार्थ और शराब पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के झाऊगंज मोड़ के पास छापेमारी कर पुलिस दो मादक पदार्थ बेचने वाले कारोबारी को अफीम और टोड़ा मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की विशाल और प्रदीप नाम का कारोबारी मादक पदार्थ बेचने की तैयारी में है। जिसके आधार पर छापेमारी की गई ।जहां छापेमारी के दौरान दोनो कारोबारी के पास अफीम और टोडा जैसे नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
आप को बता दे सूत्रों द्वारा पता चला कि गुरुद्वारा गेट के पास कड़ा दुकान में अफीम और टोडा जैसे नशीला पदार्थ का धंधा काफी दिनो से चल रहा और इसमें एक महिला संलिप्त है जो इस कारोबार को चला रही है।जो पुलिस को भी चकमा दे कर इतना दिनो से खुलकर मादक पदार्थ को बेच रही थी।और पुलिस को इस बात की आजतक भनक तक नहीं आप सोच सकते है।कड़ा का दुकान तो एक दिखावा था पर चल रहा था ये खेला जी आज उसका परिवार के सदस्य जब गिरफ्तार हुआ तो मामला का खुलासा हुआ की कड़े की आड़ में अफीम और डोडा का धंधा चलता था फिलहाल पुलिस ने दोनों गिरफ्तार कारोबारी से कड़ी पुछ ताछ कर रही है।
()