लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन लुटेरा धराया

नालंदा(राकेश): बिहार के हिलसा में एक सप्ताह पूर्व हिलसा थाना क्षेत्र के मलविगहा मोड़ के समीप दुकानदार से हुई लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए तीन लुटेरा को गिरफ्तार किया है साथ मे लुटे गए मोवाइल लैपटॉप एव हार्डडिस्क बरामद किया है। रविवार को हिलसा थाना परिषर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि वीते 25 फरवरी को हिलसा थाना क्षेत्र के लाइन पर गांव निवासी राजकुमार हिलसा से दुकान बंद कर घर जा रहे थे

तभी मलविगहा मोड़ के समीप बदमाशो ने हथियार का भय दिखा उनसे आठ मोवाइल, लैपटॉप, हार्डडिस्क एव कुछ नगद रुपये लूट लिया गया था।मामले को गम्भीरता से लेते हुए नालन्दा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस पदाधिकारी की एक विशेष टीम का गठन कर तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के माध्यम से लूटकांड में संलिप्त तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से लुटे गए सारा सामान बरामद की गई है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

गिरफ्तार लुटेरा में हिलसा थाना के एक चौकीदार का पुत्र रौशन कुमार उर्फ लल्लू भी शामिल है इसके अलावे भट्ट विगहा के सुनील कुमार उर्फ शनिचरा, मकदूमपुर के सन्तोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।इस छापामारी अभियान में प्रभारी थानाध्यक्ष मो सोयव अख्तर, वीरेंद्र चौधरी, रवि कुमार, अमित कुमार सिंह, नीरज कुमार, समेत सशस्त्र बल मौजूद थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999