
अज्ञात महिला के द्वारा 4 माह की बच्ची चोरी का मामले का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन
नालंदा(राकेश): नालंदा बिंद थाना क्षेत्र से विगत 22 फरवरी को 4 माह की बच्ची को अज्ञात महिला के द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था जिसके लिखित सूचना चुन्नू जमीदार के द्वारा बिंद थाने में दी गई बिंद थाना पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई और कांड का सफल उद्भेदन करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद किया इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अज्ञात कांड का अनुसंधान प्रारंभ करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया
गठित टीम के द्वारा आसपास एवं संबंधित मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ घटना स्थल का तकनीकी अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन किया गया एसआईटी के द्वारा अनुसंधान के क्रम में संदिग्ध महिला का विशेषज्ञ की सहायता से स्केच बनवा कर समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार एवं आम जनों से नालंदा पुलिस सहयोग के लिए अनुरोध किया इसी क्रम में संदिग्ध महिला के स्केच के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त महिला सरमेरा थाना के बड़ी किनार गांव में है
सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 माह की नवजात बच्ची को सकुशल बरामद किया गया तथा घटना में संलिप्त महिला राखी कुमारी एक अन्य सहयोगी महिला को मौके वारदात से हिरासत में लिया गया है जिन से भी पुलिस के द्वारा ग्रहण पूछताछ किया जा रहा नालंदा पुलिस ने आम जनों से अनुरोध किया है कि कांड का उद्भेदन कर ली गई है अतः किसी अफवाह में ना रहे और अगर इस तरह के अन्य मामले आते हैं तो पुलिस को सूचित करें कानून को अपने हाथ में ना लेने की सलाह दी है