पटना समेत कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

बिहार, अजीत : इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है, लेकिन अब जल्द ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने एक नई मौसम बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में लू और अत्यधिक गर्म दिन का असर बना हुआ है,मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने और वायुमंडलीय परिस्थितियों में बदलाव के चलते हवा में नमी की मात्रा में वृद्धि होगी.

इसके प्रभाव से 26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच बिहार के कई जिलों में मौसम में हलचल देखने को मिलेगी. इस दौरान बादल गरजने, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश (10 से 50 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना जताई गई है.मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही कई इलाकों में तेज आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी आशंका है. खासकर उत्तर और पूर्वी बिहार के जिलों में इन प्रभावों के अधिक दिखाई देने की संभावना है।

पटना मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल की रात से मौसम में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल सकता है.पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा समेत कई जिलों में इस मौसम परिवर्तन का असर अधिक दिखने की संभावना है.पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी जिला प्रशासन को भी सतर्क रहने और आपातकालीन तैयारियों को सक्रिय रखने का सुझाव दिया है. विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में वज्रपात से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की सिफारिश की गई है।

मौसम विभाग ने किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है. विभाग ने कहा है कि जिन किसानों की फसलें कट चुकी हैं और खुले में खेतों या खलिहानों में रखी हैं, वे अपनी फसलों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर भंडारित कर लें. बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की प्रबल संभावना है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हो सकती है.आम लोगों को भी मौसम के इस बदलाव के दौरान एहतियात बरतने को कहा गया है. तेज आंधी और वज्रपात के दौरान पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी गई है. साथ ही मौसम खराब होने की स्थिति में घर से बाहर निकलने से बचने का आग्रह किया गया है।

26 अप्रैल: देर रात हल्के बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

27 अप्रैल: दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना. अधिकतम तापमान 38 डिग्री, न्यूनतम 26 डिग्री.

28 अप्रैल: दिन भर आंशिक बादल, शाम को तेज आंधी और बौछारें. अधिकतम तापमान 36 डिग्री.

29 अप्रैल: बारिश की गतिविधि कम हो सकती है, लेकिन वातावरण में उमस बढ़ेगी. अधिकतम तापमान 37 डिग्री.

30 अप्रैल: फिर से बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश संभव

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999