
पटना साहिब गुरुद्वारा से निकली प्रभातफेरी
पटनासिटी, रॉबीन राज। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357 वां प्रकाश उत्सव के मौके पर शुक्रवार कि सुबह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाला गया। ‘जो “बोले सो निहाल, तख्त श्री अकाल” की गूंज से पूरा क्षेत्र गूंजायमन हो गया। प्रभातफेरी मे शामिल सिख-श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए गुरु महाराज जी का गुणगान करते हुए चल रहे थे।
प्रभातफेरी नगर भ्रमण कर वापस हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा लौटा। आपको बतादें कि 11 दिनों तक प्रभातफेरी निकलेगा। जिसमे मुख्य रूप से प्रकाश उत्सव पर्व 15, 16 और 17 जनवरी को मनाया जाना हैं जिसको लेकर भव्य रूप से तैयारियां कि जा रही हैं। पुरे गुरुद्वारा को रंग-बिरंगी लाइटों और फूल-मालों से सजाया जा रहा हैं। वहीं आज पहली प्रभातफेरी से प्रकाश उत्सव पर्व का आगाज हो चुका हैं।
()