
गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आज चौथे दिन प्रभातफेरी निकाली गई
रांची, (न्यूज क्राइम 24) गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आज 8 जनवरी,सोमवार को प्रभातफेरी सुबह छह बजे गुरुद्वारा साहब के पार्किंग गेट से निकलकर सरदार सुरजीत सिंह, हरीश नागपाल,अजय अरोड़ा, नीरज ग्रोवर,पूर्व पार्षद देवराज खत्री, सुभाष बजाज, हीरा झंडई, मनीष सरदाना के घरों से होते हुए होलाराम तेहरी की गली तथा विवेकानंद अस्पताल होते हुए गुरुद्वारा साहिब के दर्शन दिउड़ी गेट पहुंचकर अरदास के साथ विसर्जित हो गई.फेरी के समापन पर संगत के लिए चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया.
फेरी में शामिल महिला सत्संग सभा की बबली दुआ,गीता कटारिया शीतल मुंजाल,नीता मिढ़ा,इंदु पपनेजा मंजीत कौर,रेशमा गिरधर ने जनम जनम के दुःख निवारै सूका मन साधारै, दरसन भेट होत निहाला हर का नाम बिचारै” एवं ” चरन चलउ मारगि गोबिंद, मिटहि पाप जपीऐ हरि बिंद तथा ” सूरा सो पहचानिए जो लरे दीन के हेत, पूरजा-पूरजा कट मरे कबहू न छाड़े खेत जैसे कई शबद गायन करते हुए संगत को गुरवाणी से जोड़ा.सरदार भूपेंद्र सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभातफेरी की अगुवाई की. मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की.
()