वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के सीरीज-ए विश्वकप प्रतियोगिता में दिखाया प्रणय शर्मा ने रचा इतिहास

धनबाद(खौफ 24): इंडोनेशिया में 18-20 नवम्बर को सम्पन्न हुई। वर्ल्ड कराटे फेडरेशन सीरीज ए विश्व प्रतियोगिता में कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के धनबाद से जुड़े 22 वर्षीय भारतीय कराटे खिलाड़ी प्रणय शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान, इंडोनेसिया इंग्लंड, ऑस्ट्रेल्या,टर्की और उक्रैन, जैसे देशों के खिलाड़ियों को हरा कर स्वर्ण पदक जीत कर अपने देश का नाम रोशन किया।प्रणय शर्मा का स्वर्ण पदक जीतना भारतीय कराटे खेल में इतिहास बन गया क्योंकि आज तक कोई भी भारतीय कराटे खिलाड़ी विश्व स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक तक भी नहीं जीत पाया।

देश के विख्यात  और वरिष्ठ  कराटे प्रशिक्षक भारत शर्मा को अपना आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत मानने वाले उनके सुपुत्र प्रणय शर्मा का स्वर्ण पदक जीतना देश के स्वर्णिम भविष्य  की तरफ़ इशारा कर रहा है।आगामी ऐशीयन गेम्स में देश के लिये पदक जीतना ही प्रणय शर्मा का अगला लक्ष्य है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए खेल मंत्रालय को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि खिलाड़ियों में जुनून कायम रहे और इसी तरह देश और दुनिया में भारतवर्ष का नाम रोशन करता रहे उन्हें इनाम की स्वरूप जकार्ता में वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर डब्लू के अफ द्वारा 5 लाख रुपयों का प्रोत्साहन राशि भी दिया गया है। केंद्र सरकार को चाहिए कि ऐसे खिलाड़ियों को नौकरी एवं प्रोत्साहन राशि भी देना चाहिए, ताकि दूसरे खिलाड़ी भी इसे प्रोत्साहित हो सके।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999