
डॉग रॉकेट के मदद से 103 किलो गाजा के साथ दो तस्कर को धरदबोचा
अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में रविवार को स्पेशल टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर डॉग की मदद से 103 किलो गजा के साथ दो तस्कर को धरदबोचा। तस्करी में प्रयुक्त सुजुकी कंपनी के चार चक्का वाहन कार को भी कब्जे में ले लिया है। यह कार्रवाई फुलकाहा थाना क्षेत्र के सीमा पीलर संख्या-187 भारतीय क्षेत्र के भंगही में एसएसबी के क्यू० आर० टी० टीम के सहायक उप निरीक्षक चैना राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी बी०पी० शिवा कुमार, आरक्षी श्री भगवान, आरक्षी केशव कुमार सिंह, अमरकान्त कुमार, बच्चू सिंह के अलावे आरक्षी हरिशंकर, अविनाश कुमार सिंह, नीतीश कुमार,के द्वारा स्पेशल डॉग रॉकेट के मदद से किया है।
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर 28 वर्षीय नरपतगंज थाना क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत वार्ड संख्या-08 निवासी गौरव कुमार पिता सत्यनारायण यादव तथा 26 वर्षीय नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैर चंदा निवासी मनीष कुमार पिता दीपक पूर्वे है। वहीं जप्त कार बी० आर०11 बी० सी०-78 61 बताया गया है।वहीं एसएसबी के द्वारा कागजी कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। बताते चलें कि जब्ती के पहले डॉग की मदद से पथरदेवा बीओपी क्षेत्र के जिमराही में बीओपी प्रभारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम एवं डॉग रॉकेट की मदद से छापेमारी अभियान चलाया गया था। तत्पश्चात यह कार्रवाई की गई थी। जो स्पेशल टीम के लिए बड़ी सफलता बताई जा रही है।