आरक्षण को लेकर पटना में हाईवे जाम कर प्रदर्शन, आगजनी और तोड़फोड़
पटना, अजीत देशभर में आरक्षण के मुद्दे को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पटना के फुलवारी शरीफ के खोजा इमली मजार के पास अनिसाबाद गोलंबर बेउड़ मोड़ के साथ ही रामकृष्ण नगर बाईपास संपतचक बैरिया बेलदारी चक गौरीचक में नीला झंडा लिए दलित समाज के लोग सड़कों पर उत्तर पड़े. इस प्रदर्शन में भीम आर्मी राष्ट्रीय जनता दल समेत कई संगठनों के लोग शामिल हैं.
नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स ने सरकार से आरक्षण पर नए कानून पारित करने और उसे संविधान की नौवीं सूची में शामिल करने की मांग की है। भारत बंद को लेकर पटना के फुलवारी शरीफ जानीपुर परसा बाजार संपतचक अनीसाबाद बेउर पुलिस कॉलोनी रामकृष्ण नगर सिपारा जगनपुरा समेत आसपास अधिकांश स्कलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है.पुनपुन मे फुलवारी विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व मे बिहटा- सरमेरा स्टेट हाइवे-78 पुरैनिया के पास जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया।
वहीं भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.सभी प्रमुख चौक चौराहा और जाम लगने वाले संभावित स्थलों पर पुलिस फोर्स की तनाती की गई है. सुबह-सुबह ही भीम आर्मी राष्ट्रीय जनता दल बहुजन समाज पार्टी समर्थन संगठन के लोग बंद करने सड़क पर उतर पड़े. इस दौरान रास्ते से आवागमन कर रहे कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. खोजा इमली के पास बैनर पोस्ट को फाड़ दिया गया कई राहगीरों की पिटाई की गई. कोई भी और मोड़ के पास दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की गई. बंद समर्थक अराजक माहौल पैदा कर रहे थे लेकिन पुलिस मुक दर्शक बनी तमाशा देखते रहे. बंद के दौरान तोड़फोड़ आगजनी कर रहे लोगों को पुलिस ने रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
वह बंद को लेकर लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने लगे जिसके चलते गलियों और कॉलोनी के मार्ग पर भी जाम लग गया. अनीसाबाद फुलवारी शरीफ पटना फुलवारी नेशनल हाइवे 139 पर खोजा इमली के पास राजद नेता दिनेश पासवान के नेतृत्व में बंद किया गया. भाई पटना के गौरीचक बेलदारी चक में बिहटा सरमेरा पटना गया हाईवे को जाम कर प्रदर्शन करियों ने पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. यहां राजद नेता द्वारिका पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर पड़े. प्रदर्शनकारी सड़क पर टायर आदि जलकर आगजनी करते रहे. प्रदर्शन के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग रहा. इस प्रदर्शन और बंद के चलते ऑफिस आने जाने वाले लोगों को भारी फजिहत उठानी पड़ी.
वहीं बंद को लेकर भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रख्यात शिक्षाविद् गुरुदेव श्री प्रेम ने कहा कि बंद किसी भी तरह जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी तरह के बैंड का समर्थन नहीं करती है।