यात्रा के लिए सुखविंदर सिंह द्वारा दिव्य शब्द की रिकॉर्डिंग

पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब एवं
बिहार सरकार के संयुक्त प्रयासों से गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को मुख्य रखते हुए निकाली जाने वाली शहीदी जागृति यात्रा के लिए हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गायक सुखविंदर सिंह द्वारा एक दिव्य शब्द की आत्मिक रिकॉर्डिंग सत्र आयोजित की गई। इस रिकॉर्डिंग में भारतभर से आए प्रतिष्ठित वाद्य कलाकारों ने भाग लिया और इस पवित्र परियोजना में अपने संगीत का योगदान दिया। यह सहयोग संगीत, भक्ति और परंपरा की एकता को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य यात्रा के दौरान आध्यात्मिक जागृति को प्रेरित करना है। गायक सुखविन्दर ने कहा कि वह स्वयं को सौभाग्यशाली समझते हैं।जो इस पावन अवसर के लिए तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी और मुम्बई से जसबीर सिंह धाम के द्वारा उनका चयन कर उन्हें शहीदी जागृति यात्रा में शब्द गायन का मौका दिया है।

तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही सहित समुची कमेटी ने गायक सुखविन्दर का आभार प्रकट किया जिन्होंने उनके प्रस्ताव को मुख्य रखते हुए शब्द गायन की स्वीकृति देते हुए शब्द की रिकार्डिंग की है। सः सोही ने बताया कि शहीदी जागृति यात्रा, 17 सितम्बर को तख्त पटना साहिब के गुरु का बाग गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होगी और 9 राज्यों का भ्रमण करते हुए श्री आनंदपुर साहिब जाकर समाप्त होगी।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999