सड़क हादसा: बस और कार की भिड़ंत में 11 लोगों की मौके पर ही मौत

मध्य प्रदेश(खौफ 24): बैतूल से आ रही है जहां शुक्रवार की सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बैतूल जिले के झल्लर थाना क्षेत्र में एक बस और कार की आपस में सामने से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।इस हादसे में एक यात्री घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है इस हादसे की जानकारी बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने दी है.समाचार एजेंसी एएनआई ने इस हादसे की तस्वीर जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हुई और किस तरह कार के परखच्चे उड़ गए.


माना जा रहा है कि कार में सवार यात्रियों की सबसे अधिक मौत हुई है. बस के केवल अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है।यहां बता दें कि इससे पहले 21 अक्टूबर की रात को मध्य प्रदेश के रीवा में भी भयंकर सड़क हादसा हुआ था. दिवाली से ठीक दो दिन पहले रीवा जिले में स्थित सोहागी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सोहागी पहाड़ के पास बस और ट्रक की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई थी, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई थी. बस में मजूदर सवार थे, जो हैदराबाद से यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए आ रहे थे।साभार

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999