
प्रेम- प्रसंग में सोनल की हत्या,दम्पति गिरफ्तार
हिलसा(राकेश ): निजप्रतिनिधि पांच दिन पूर्व हिलसा अनुमंण्डल के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवास सोनल भारती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है।घटना को अंजाम देने बाले दम्पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में भेज दिया है।प्रेम- प्रसंग में सोनल की हत्या किए जाने का पुलिस ने दावा किया है।गुरुवार की शाम को डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि बीते 29 अक्टूबर की रात में सोनल भारती को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या दिया गया था।नालन्दा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टास्क फोर्स का गठन किया गया।कांड में तकनीकी व मानवीय अनुसंधान के साथ मृतक के मोवाइल के सहारे में पता चला कि गया जिला के खिजरसराय थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी कैलू रविदास के पुत्र राहुल रविदास एव इनके पत्नी खुशबू कुमारी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
राहुल रविदास एव पत्नी खुशबू कुमारी को गिरफ्तार किए जाने के बाद गहन पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।घटना का मुख्य कारण है कि सोनल भारती पटना में विजली विभाग में अनुबंध पर काम करता था इसी दौरान खुशबू कुमारी से प्रेम हो गया जब खुशबू की शादी हुई उसके बाद उसके पति राहुल रविदास प्रेम प्रसंग के बारे में पता होने के बाद पति के द्वारा खुशबू को मारपीट किया जाने लगा तभी खुशबू कुमारी प्रेम प्रसंग के बारे में पूरी आप बीती पति को बताया।जिसके बाद पति और पत्नी दोनों मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पूर्व की भांति खुशबू ने घटना के दिन फोन कर मिलने के बहाने बुलाया उसके बाद उसकी हत्या कर दिया।इस कांड के सफल उद्भेदन में तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, डीआईयू प्रभारी चन्दन कुमार और सिपाही राकेश कुमार का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।