
सड़क किनारे बालू के ढेर से हो रहा है सड़क हादसे
पटना, अजीत फुलवारी शरीफ में एम्स रोड में सड़क के किनारे हाइवा ट्रक और ट्रैक्टर वाले किनारे पर बालू को काटकर चोरी की नीयत से जहां तक ढेर लगा दे रहे हैं जिससे रोजाना सड़क पर पैदल राहगीर सहित दोपहिया तिपाहिया वाहन चालकों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है. एम्स रोड में नवादा मोड़ बाल में छेदी ओला और आसपास के इलाके में सड़क किनारे रोजाना सुबह-सुबह बालू धोने वाले बड़े वाहन ओवरलोड बालू लेकर आते हैं और उसमें से काटकर सड़क किनारे जहां तक ढेर लगाकर छोड़ देते हैं. बाद में वही वाहन चालक उस बालू के ढेर को इकट्टा करके दोबारा में दूसरे ग्राहक को बेच देता है. बालू का या खेल पटना एम्स रोड के अलावा बेली रोड मनेर रोड और अन्य उन सभी रोड में होता है
जहां बालू का ढूलाइ हो रहा है. अधिकांश इलाके में हाईवे सड़क किनारे बालू के देर के चलते सड़क हादसे होते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन चालक बालू काट कर अपने फायदे के लिए जहां-तहां छोड़ देते हैं फिर बाद में उठा कर ले जाते हैं इस खेल में उनका तो मुनाफा हो रहा है लेकिन आम लोग रोजाना दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है. लोगों का कहना है किस खेल की जानकारी स्थानीय थाना की गश्ती पुलिस को भी रहती है लेकिन बावजूद वह आंखें मूंदे रहती है. फुलवारी सिर्फ एम्स रोड में रोजाना इस तरह के छोटे-मोटे हादसे से लोग दहशत में हैं.
रविवार को भी नवादा मोड़ के पास बालू की ढेर के पास से एक बाइक सवार भारी वाहन से बचने के चक्कर में गिर पड़ा हालांकि वह घायल हो गया उसकी जान बाल बाल बच गई. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल भेजा. घटना स्तर पर कुछ देर के लिए स्थानीय लोग और दुकानदारों ने शोर शराबा किया. लोगों ने इस काले धंधे को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि दुर्घटना के बाद सड़क जाम हो जाता है जिसके बाद प्रशासन को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ती है ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को सड़क किनारे बालू के ढेर गिराने वाले पर कार्रवाई करनी चाहिए.