
ट्रक बिजली के खंभे से टकराया पोल क्षतिग्रस्त, 150 गांव अंधेरे में डूबा
धनबाद, (खौफ 24) टुंडी गिरिडीह मुख्य पथ लोधरिया के पास एक अनियंत्रित ट्रक 33 हजार बिजली के पोल से जा टकरा गया। जिससे बिजली का पोल टूट गया व पूरे टुंडी की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गया। इस घटना से टुंडी का लगभग 150 गांव प्रभावित हो गया.है। बिजली विभाग भी 15 घंटे बीत जाने के बाद ठीक कर नहीं पाया।
इस संबंध में झारखंड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक ने बिजली अधिकारियों से बात की व तत्काल बिजली सामान्य करने का आग्रह किया।श्री पाठक ने बताया की इस गर्मी से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। बिजली अधिकारियों ने भरोसा दिया की बहुत जल्द बिजली सामान्य होने के लिए आश्वस्त किया।साभार
()