
शादी रचा कर थाना पहुंचा प्रेमी जोड़ा
धनबाद(खौफ 24): बाघमारा हटियाटांड़ से एक सप्ताह पूर्व घर से लापता प्रेमी युगल शादी कर गुरूवार को बाघमारा थाना पहुंचा। दोनों बालिग व स्वजातीय है। प्रेमी राहुल शर्मा करकेंद गोपालीचक्र का रहने वाला है। बताया जाता है कि हटियाटांड़ अपने मौसी घर आने जाने के दौरान राहुल का दुलालचंद राणा की पुत्री श्रुति कुमारी के साथ परिचय हुआ। इन दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
कहा जा रहा है कि प्रेमी युगल बीते 7 जुलाई को घर से भागकर रांची चला गया एवं वहीं के एक मंदिर में शादी रचा लिया। प्रेमी युगल के थाना पहुंचने पर पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया। बाद में पुलिस ने दोनों को बॉन्ड भरवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
()