पूर्ण रूप आरक्षण खत्म करने को लेकर सरगुजा महाबंद का आयोजन

उत्तरप्रदेश(खौफ 24): प्रभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश 32% आरक्षण कटौती एवं सरगुजा संभाग बस्तर संभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों के भर्तियों में स्थानीय लोगों को पूर्ण रूप आरक्षण खत्म करने को लेकर सरगुजा महाबंद का आयोजन किया गया सर्व आदिवासी समाज सरगुजा संभाग के तत्वाधान में।महाबंद सफ़ल रहा लाखों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग गांधी चौक के चारों मार्गो पर लगातार 6 घंटे तक बैठे रहे।32 प्रतिशत आरक्षण को कम करने के कारण आदिवासी समाज मे शासन- प्रशासन के प्रति बहुत रोष व्याप्त है। जब तक शासन समाधान के लिए कोई उचित कदम नही उठाती है तब- तक समाज चरण बद्ध तरीके से आन्दोलन करते रहेगा। 32 प्रतिशत आरक्षण लेके रहेंगे चाहे जो हों जाए।


जिला प्रशासन सरगुजा के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया, माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।इसी कड़ी में 32℅ आरक्षण को लेकर संभाग स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी चक्काजाम कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्रदान करने वाले शामिल जिला- कोरिया, जिला सूरजपुर, जिला- बलरामपुर, जिला सूरगूजा, जिला- जशपुर से आये हुए समस्त आदिवासी समाज के समाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं युवती, छात्र, छात्राओं, महिला पुरुष पंच, सरपंच, बीडीसी, डीडीसी समस्त जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारीयों को सर्व आदिवासी समाज की ओर से आप सभी का मैं आभार व्यक्त करते हुए सेवा जोहार करता हूँ । आज के धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम, आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने में हमारे पुलिस प्रशासन सरगुजा एवं बलरामपुर के द्वारा बहुत अच्छा सहयोग प्रदान किया गया है, सर्व आदिवासी समाज की ओर से पुलिस प्रशासन, कवरेज करने आये सभी सम्मानित प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं को बहुत-बहुत धन्यवाद, सादर आभार व्यक्त करते हैं।आगे इसी प्रकार से ऊर्जा के साथ आदिवासी समाज अपने हक अधिकार के लिए उदय कुमार पण्डो प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999