घरेलू झगड़े में दंपती ने खुद को किया आग के हवाले

धनबाद(खौफ 24): पेट्रोल पम्प के क्रमचारी सुखदेव पाण्डेय और उनकी पत्नी ने आपसी झगड़े में खुद को आग के हवाले कर दिया है। जीससे दोनों बुरी तरह से झुलस गए। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने स्थानीय थाना को सुचीत किया और आग बुझाने की कोशिश भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही आग से बुरी तरह झुलसे पती-पत्नी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया।

इस घटना में घर पर खड़ी एक कार एक स्कुटी और एक मोटरसाइकल पुरी तरह जल कर राख हो गई है।घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे बरवाअड्डा थानेदार सुमन कुमार ने बताया कि फोन पर सुचना मिली थी की आपसी झगड़े की वजह से दमपती ने आग लगा ली है। घटना स्थल पर पहुंचते ही दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घायल दमपत्ती चास के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पुर्व से ही दमकाडाबरवा में अपना मकान बना कर रह रहे हैं।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999