तस्करी के 621 लीटर शराब के साथ दो मोटरसाइकिल एक स्कॉर्पियो को किया जप्त।
अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार भोड़हर-सोनापुर जाने वाली सड़क कजला पुल के समीप नेपाल से तस्करी कर ले जा रहे शराब सहित दो मोटरसाइकिल एक स्कॉर्पियो वाहन को जप्त करने में सफलता पाई है । मिली जानकारी के अनुसार एएसआई श्रीराम शर्मा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्ती कर रहे थे। गस्ती के ही दरमियान तस्करों ने भारी मात्रा में नेपाल निर्मित दिलवाले नामक शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में जा रहा था।
सूचना व शक के आधार पर एएसआई ने वाहन का पीछा किया तस्करों ने पुलिस का पीछा करते देख अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन छोड़कर भाग निकला। मौके पर वाहनों को कब्जा कर, फुलकाहा थाना से एसआई संतोष ठाकुर एवं विजय पासवान को पुलिस बल के साथ मौके पर बुलाकर कब्जा किए गए वाहनों को थाना लाया गया। वाहनों में एक स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-06 एफ 4064 तथा एक पल्सर एवं एक स्प्लेंडर सुपर मोटरसाइकिल शामिल है। जब्त सामग्रियों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि सीमा पर प्रतिबंध के बावजूद भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी देखने को मिलता है।