
नेपाली लोस चुनाव को लेकर 72 घंटा बोर्डर सील
अररिया(रंजीत ठाकुर): पड़ोसी देश नेपाल में आगामी 20 नवंबर को होने वाले प्रतिनिधि सभा सांसद, प्रदेश सभा सदस्य व विधायक चुनाव को लेकर शनिवार से 72 घंटे के लिए भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। हालांकि शुक्रवार को साईकिल एवं मोटरसाइकिल के आवाजाही पर विशेष नजर रखा गया। आवाजाही करने वाले लोगों की जांच पड़ताल की गई। किंतु शनिवार की सुबह को इस पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र फुलकाहा के मानिकपुर स्थित भारत नेपाल सीमांकन पीलर संख्या 189 के निकट नेपाली सशत्र प्रहरी कप्तानगंज के कैंप प्रभारी सीतल श्रेष्ठ ने बताया कि उच्च स्तरीय आदेश के आलोक में सीमा पर भारतीय एसएसबी एवं नेपाली प्रहरी की चौकसी बढ़ा दी गई है।
फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी ने कहा कि रोगियों व विशेष परिस्थितियों में लोगों को आवागमन की छूट होगी। चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने बार्डर पर पैदल मार्च किया। बार्डर के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। पैदल गश्त मानिकपुर से कोशिकापुर बार्डर के बीच किया गया। एसएसबी 56 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक सह घुरना कैंप प्रभारी शिव सिंह एवं फुलकाहा कैंप प्रभारी भीष्मदेव सिंह के नेतृत्व में एसएसबी की टीम विशेष चौकसी बरतते नजर आए। इस दौरान शुक्रवार को आवाजाही करते लोगों की जांच पड़ताल की गई। इस अभियान में फुलकाहा थानेदार नगीना कुमार ने भी पुलिस टीम के साथ सहयोग किया।