कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या का मामला सनसनीखेज!
इमामगंज(अरुणनंजय प्रजापति): थाना क्षेत्र के मोहनपुर टोला सेवानागर गांव में सोमवार की अहले सुबह कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक इसी गांव का निवासी कृष्णा भारती, उम्र- 50 साल बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, हत्या का कारण ओझा गुनी बताया जा रहा हैं। इस संबंध में मृतक के परिजन और ग्रामीण बताते हैं कि कृष्णा भारती कई सालों से ओझा गुनी का काम करते आ रहे थे। उसी दौरान सोमवार को भोर में करीब चार बजे उन्हें किसी के द्वारा मोबाईल पर कॉल कर बुलाया गया।
वे आए दिन की तरह कॉल आने के बाद चले गए। कपड़े में बंधी मिली लाश इधर जब सुबह गांव के लोग पहाड़ी की तरफ घूमने के लिए गए तो देखा कि किसी व्यक्ति का कपड़े में बांधकर आहर में लाश पड़ी हुई है।
इसके बाद ग्रामीणों ने लाश को इधर-उधर करके देखा तो कृष्णा भारती के रूप में उसकी पहचान हुई , तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिवार को दी।इसके बाद मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी मिलने पर इमामगंज पुलिस को सूचित किया।
वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्मार्टम लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया। इधर, परिजनों का आशंका हैं कि किसी के द्वारा ओझा गुनी करने के नाम पर बुलाकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।