
राजगीर में पेड़ों की अवैध कटाई से वन्य संपदा को नुकसान
नालंदा, अन्नु जिला में जहां एक ओर जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वन विभाग हरियाली बढ़ाने के प्रयास कर रहा है, वहीं नालंदा जिले के राजगीर की पंच पहाड़ियों पर वन्य संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय लकड़हारे और महिलाएं धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई कर रही हैं, जिससे पर्यावरण और पहाड़ी क्षेत्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
वन विभाग की अनदेखी के चलते पहाड़ियों पर पेड़ों की संख्या लगातार घट रही है, जिससे यह क्षेत्र वनविहीन होने की कगार पर है। स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि अगर यह स्थिति जारी रही तो जलवायु संतुलन और वन्य जीवन पर गंभीर संकट आ सकता है।
प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है, ताकि पंच पहाड़ियों की हरियाली और पर्यावरण को बचाया जा सके।